रायपुर। एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास स्थित है इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है । इसके पूर्व उत्तरपूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, अलवर, निम्न दाब का केंद्र, गया, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर असम, बांग्लादेश, मणिपुर तक स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर मध्य महाराष्ट्र से पूर्वी उत्तर प्रदेश 1.5 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
कल दिनांक 25 सितंबर को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बलरामपुर और जशपुर जिले के साथ उससे लगे हुए जिले में हो सकते हैं।