छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में तेजी से कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं। प्रदेश के ही एक गांव में 9 मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद पूरे गांव में जांच की जा रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस ने एक बार फिर पूरी दुनिया में फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। इससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रह गया है। छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला भी एक बार फिर कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण चर्चा में आ गया है। कटघोरा ब्लाक के चिर्रा गांव में 9 मरीज मिले हैं, वही मुड़ापार बारूद फैक्ट्री के समीप निवासरत एक महिला भी कोरोना की चपेट में आ गई है। एक ही दिन में 10 मरीज मिलने से कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है।
कोरोना के मरीज मिलने के बाद से ही गांव को अलर्ट कर दिया गया, जबकि पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है, जबकि गांव में सेनिटाइजर का छिड़कांव और लोगों से लगातार मास्क लगाने की अपील भी की गई है।