बस्तर में उत्पादित मोतियों से मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का हुआ स्वागत.. दुग्ध महासंघ के तीन नये उत्पाद किये गये लॉन्च!

रायपुर। राष्ट्रीय कृषि मेले में छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी अंचल बस्तर के ग्राम पंचायत भाटपाल के बड़ेपारा जिला जगदलपुर जय मां संतोषी महिला समूह द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार उत्पादित मोतियों से मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत भाटपाल के बड़ेपारा जिला जगदलपुर में मोनिका श्रीधर के मार्गदर्शन में जय माँ संतोषी महिला समूह के द्वारा आबंटन में प्राप्त तालाब में विगत 2 वर्षों से मोती का पालन एवं उत्पादन किया जा रहा है। तुलसी बाराडेरा में दिनाक 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला में उक्त समूह द्वारा मोती पालन एवं उत्पादन का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है।

Random Image

दुग्ध महासंघ के तीन नये उत्पाद लॉन्च किए

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के तुलसी बाराडेरा फल-सब्जी उपमंडी प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 के उद्घाटन समारोह में दुग्ध महासंघ के तीन नये उत्पाद खीर, रोज मिल्क और बादाम मिल्क लॉन्च किए।