Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना!

रायपुर। राजधानी में सोमवार को दिनभर उमस भरी गर्मी महसूस की गई। रविवार की शाम को 1 घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण उमस से थोड़ी बहुत राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद फिर से गर्मी बढ़ गई है। आज राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और हल्की उमस भी महसूस हो रही है। वैसे तो मौसम विभाग ने 20 जुलाई से 23 जुलाई तक राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन मानसून ब्रेक को देखते हुए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, चरक, गया, बहरामपुर और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है। एक पूर्व-पश्चिम विंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है, जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेतों में लगी फसल को लेकर भी किसान चिंतित हैं।