रायपुर। राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्थापित एटीएम का उद्घाटन जी.पी. सिंह, निदेशक राज्य पुलिस अकादमी एवं परविंदर भारती, उप महाप्रबंधक, एसबीआई द्वारा किया गया।
राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर से 25 कि.मी. दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है एवं निकटतम एसबीआई एटीएम सीआरपीएफ कैम्प, बहनाकाड़ी में है, जो अकादमी से लगभग 07 कि.मी. दूरी पर है। अकादमी के आसपास कई ग्राम पंचायत हैं, जहां एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में एटीएम स्थापित किये जाने से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नकदी निकासी हेतु सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही आसपास के ग्रामीणों एवं स्थानीय व्यक्तियों को भी इसका लाभ मिलेगा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राज्य पुलिस अकादमी एवं एसबीआई को क्षेत्र की आवश्यकता अनुरूप एटीएम स्थापित करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।
डीजीएम परविंदर भारती द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम उपस्थित जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों तक सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जागरूकता फैलने हेतु आग्रह किया एवं स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर राज्य पुलिस अकादमी के से.नि. आईजी पी.एन. तिवारी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संगीता पीटर्स, उप पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा, पीताम्बर गिलहरे एसबीआई के रिजनल मैनेजर राजेश कुमार, एटीएम चैनल प्रबंधक सम्बीत विश्वास, जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य दिनेश ठाकुर, शोभा यादव, सरपंच चंदखुरी मालती धीवर, नगपुरा सरपंच संतोष साहू, मुनगी सरपंच जीवन लाल, मुनगेशर सरपंच हेमंत कोटरानी, पशु चिकित्सक डॉ. अजय पाण्डे, ग्रामीणजन एवं अकादमी के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।