रायपुर। यूनीसेफ के स्वास्थ्य विषेषज्ञ डाॅ श्रीधर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए क्योंकि इससे बीमारी के विरूद्ध सुरक्षा मिल जाएगी। लेकिन यदि वैक्सीनेटेड व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होता भी है तो स्थिति उतनी गंभीर नही होगी और अस्पताल मे भर्ती होने की जरूरत नही होगी।
उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना, मास्क लगाना, भीड़ से बचना और हाथों की नियमित साबुन पानी से सफाई करना अनिवार्य है।
डाॅ श्रीधर ने कहा कि वैक्सीनेटेड व्यक्ति को यदि कोरोना संक्रमण हुआ तो लक्षण नहीं भी होगा लेकिन वे बीमारी के कैरियर हो सकते है और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। अतः सभी को मास्क लगाना, भीड़ से बचना आवश्यक है। सभी के समन्वित प्रयासों से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।