रायपुर… कांग्रेस के महाधिवेशन में पार्टी के सविंधान में संशोधन किया गया है। क्या क्या संशोधन किया गया पढ़िए सिलसिले वार….
– सीडब्ल्यूसी में अब एससी, एसटी, ओबीसी, युवाओं और महिलाओं के लिये 50 फ़ीसदी आरक्षण,
– पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस दल का नेता सीडब्ल्यूसी सदस्य होंगे।
– कांग्रेस में 50 प्रतिशत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित
– 50 प्रतिशत महिलाओं और युवाओं के लिए आरक्षित
– अब केवल डिजिटल मेंबरशिप
– कांग्रेस की इकाइयों में संसोधन
कांग्रेस में अब थर्ड जेंडर को भी जोड़ा गया है।
– अब फॉर्म में माँ और पत्नी का नाम भी सदस्यों के नाम से जोड़ा जाएगा
– कांग्रेस जनप्रतिनिधि अब सीधे ब्लॉक, डीडीसी, और पीसीसी के सीधे सदस्य चुने जाएंगे
– एआईसीसी के मेंबरों की संख्या अब 1653 हो जाएगी
– कांग्रेस कार्यसमिति की संख्या में वृद्धि होगी
– अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 35 सदस्य होंगे और इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण होगा
– इसमें युवा, महिला, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक के लिए होगा