रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक गायिका रमादत्त जोशी को इलाज और मकान भरपाई के लिए अपने अनुदान से एक लाख रूपए की आर्थिक मदद की. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आदेश पर संस्कृति विभाग से कलाकार कल्याण कोष से रमादत्त जोशी को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीते 17 जुलाई को दी गई थी.
मुख्यमंत्री बघेल ने जोशी सहित 43 हितग्राहियों को अपने अनुदान से 10 लाख 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी. इसके पहले स्वेच्छानुदान स्वीकृति के. 10 जुलाई को जारी आदेश में सरमादत्त जोशी को स्वीकृत राशि में गलती से एक लाख रूपए के स्थान पर 10 हजार रूपए अंकित हो गई थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस गलती को मानते हुए फिर से नया आदेश जारी किया गया.
लोक गायिका रमादत्त जोशी ने मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए आभार प्रकट किया है. जोशी ने मुख्यमंत्री को भेजें पत्र में लिखा है. कि आपने स्वयं जानकारी लेकर मुझे एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करके कलाकारों के लिए अपनी गहरी संवेदना दिखायी है. जोशी ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के कलाकार भविष्य में भी आपकी इस संवेदनशीलता से लाभान्वित होंगे.जोशी बहनें इसके लिए आपका आभार व्यक्त करती हैं.