मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम के मुख्यमंत्री बिस्वा पर सीधा तंज

रायपुर.. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली (DILHI) दौरे पर है। वहाँ दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर सेंट्रल एजेंसियों की कार्यवाही को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। सीएम ने कहा सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की कार्रवाई जो लेकर कहा भ्रष्टाचार हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वो किसी राज्य में हुआ हो। लेकिन ये कार्रवाई केवल चिन्हित राज्यों में हो रही हैं। BJP शासित राज्यों में नहीं हो रही है। कर्नाटक में MLA के यहां 8 करोड़ रु.पकड़ा गया तो वहां पर ईडी क्यों नहीं छापेमारी कर रही? क्या हेमंत बिस्वा सरमा के सारे किस्त समाप्त हो गए? जितनी तत्परता आप (बीजेपी) दूसरे राज्यों में दिखाते हैं उतना ही अपने राज्यों में दिखाए तो आप पर कोई उंगली नहीं उठाएगा ? बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बात अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल में भी शेयर की हैं।