Chhattisgarh News: पैसों के बंटवारे में विवाद को लेकर दोस्तों ने चाकू से गोदकर साथी को मौत के घाट उतारा… फिर वारदात को छिपाने किया ये काम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में खमतराई के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपितों द्वारा आत्महत्या का रूप देने लाश को रेलवे ट्रैक पर डालने का मामला सामने आया है। मृतक की शिनाख्त करने के साथ ही पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या की सनसनीखेज वारदात शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह मृतक की शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस ने सोमवार देर रात तक मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं था। पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया जायेगा।

उरला सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे रामनगर रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक की क्षत विक्षत हालत में लाश देखकर लोगों ने इसकी सूचना गुढ़ियारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। मृतक की शिनाख्त खमतराई थानाक्षेत्र के डबरापारा निवासी विकेश शेंद्रे(22) के रूप में होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया।

पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद में हत्या

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शनिवार रात में मृतक विकेश के साथ गुढ़ियारी इलाके के आदतन तीन चोरों को देखा गया था।इसके आधार पर पुलिस ने सबसे पहले एक नाबालिग को उसके घर से उठाया।उसकी निशानदेही पर दौलत निर्मलकर (19) को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने एक और साथी गोल्डन उर्फ हनी (18) के साथ मिलकर पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान विषेक शेंद्रे की चाकू से गोदकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने रामनगर रेलवे ट्रैक पर रात में ही डाल दिया था।बाद में ट्रेन गुजरने से उसका शव कई टुकड़ों में कट गया।

हाथ के गोदना से हुई शिनाख्त

मृतक विकेश के हाथ में गोदना से नाम लिखा हुआ था। लिहाजा पुलिस को उसकी शिनाख्त करने में आसानी हुई।घटनास्थल पर स्वजनों को बुलाकर लाश की शिनाख्ती के बाद पंचनामा,पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई।

चोरी के दस मोबाइल बेचकर दबा लिया था पैसा

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मृतक विषेक शेंद्रे के साथ ही उन लोगों ने दस मोबाइल चुराया था।सारे मोबाइल को बेचकर पैसे का बंटवारा भी कर लिया था।मृतक को शक था कि साथियों ने पैसे कम दिए है लिहाजा रविवार रात को इसी बात को लेकर वह विवाद करने लगा।विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर तीनों आरोपितों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और लाश को रेलवे पटरी पर रख दिया ताकि हत्या को आत्महत्या या हादसे का रूप दिया जा सके।

नागपुर से दबोचा गया तीसरा आरोपित

साथी की हत्या कर फरार तीसरा आरोपित गोल्डन उर्फ हनी नागपुर(महाराष्ट्र) भाग गया था।हिरासत में लिए गए दौलत की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सोमवार शाम को नागपुर से गोल्डन को पकड़ा।

हत्या को पुलिस ने दबाए रखा

शनिवार रात को हुई हत्या की इस पूरी वारदात को पुलिस ने दो दिन तक दबाए रखा।लेकिन सोमवार देर रात जब खमतराई और गुढ़ियारी इलाके में इसकी चर्चा होने लगी तब मीडिया तक मामला पहुंचा।पहले तो पुलिस अफसर घटना की पुष्टि तक करने से इंकार करते रहे लेकिन बाद में घटनाक्रम के बारे में बताना ही बेहतर समझा।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

उरला सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।मंगलवार सुबह तक रिपोर्ट मिलने पर मामले में हत्या का केस दर्ज किया जायेगा।हिरासत में लिए गए नाबालिग समेत तीनों आरोपितों से पूछताछ चल रही है।तीनों ने हत्या करना कबूल कर लिया है।