रायपुर. राजधानी में बुधवार को बीजेपी ने विधानसभा का घेराव बड़े स्तर पर किया। इस दौरान कई बड़े दिग्गज सभा को संबोधित किये औऱ भरी सभा मे मंच से सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने सम्बोधन में कहा – मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सदन में आज फिर पीएम आवाज़ का मुद्दा गरमाया। हमने कहा- शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकार को जो गांव में रहने वाला समाज के अंतिम छोर में रहने वाला व्यक्ति, जो इस योजना के हितग्राही हैं। 16 लाख से ज्यादा गरीब आदमी को योजना के लाभ से वंछित रह गए। उसका सपना अधूरा रह गया, उसे छत नही मिल आया उसका कारण छत्तीसगढ़ सरकार हैं। टीएस सिंहदेव ने कहा- हम गरीबो को मकान नही दे पा रहे इसलिए मैं विभाग त्याग रहा हूं। मोदी जी ने इस देश के लिए क्रांतिकारी योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल नीचे से पहले नम्बर ओर है। बाकी राज्य दे रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य हैं। छत्तीसगढ़ में अमीर धरती के गरीब लोग रहते हैं। इसके दोषी छतीसगढ़ सरकार है। सरकार ने पूरा छत्तीसगढ़ को चोरों बोरो कर दिया है। फुगड़ी, गेड़ी, सोंटा जानते हैं। एक और नया चोचला एक दिन सबको बोरे बासी खिला दिए जैसे मानो इन्होंने ही बासी की शुरुआत की। कई लोगो ने चम्मच, और काटे वाले चम्मच में तक बांसी खाया। चोंचलेबाजी काम कर कर रहे। कवासी लखमा से लेकर एक सेक आयटम हैं इनके सर्कस में है। सब कूद फांद रहे है लेकिन काम कोई नही कर रहा। छत्तीसगढ़ की बुनियादी समस्या का समाधान का नही है। समस्या की बात करो तो नरवा घुरवा शुरू कर देते हैं। बड़ी संख्या में गौ माता मर रही है, गौहत्या का पाप सरकार को लगेगा। इसका बदल जनता लेगी।