छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ओड़िसा सरकार के खिलाफ नारेबाजी, दोनों छोर में लगा लंबा जाम

गरियाबंद. छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर चक्काजाम से आने जाने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। नेशनल हाइवे 130C पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। अघोषित चक्काजाम से लोगों की परेशानी बढ़ अचानक बढ़ गयी है। ओडिशा वाहन चालक महासंघ ने पेंशन, बीमा और निजी सरकारी स्कूल, कॉलेजों में बच्चों के फीस में छूट समेत 10 सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार से आंदोलन कर रहा है। चालक संघ ने स्टेरिंग छोड़ काम बंद कर प्रदर्शन का एलान किया था।

इस आंदोलन को गरियाबंद (Gariyaband) चालक संघ के देवभोग साखा ने भी काम बन्द कर अपना समर्थन दिया था लेकिन आज दूसरे दिन ओडिशा छत्तीसगढ़ सीमा में संधि कोलिहारी के पास नेशनल हाइवे 130 सी को ओडिशा चालक संघ के बड़ी संख्या में चालक पहुंचकर चक्का जाम कर दिए हैं।

img 20230316 wa00288027590861140268050

(Goverment of Odisha) ओडिशा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी चल रही है। अचानक हुए चक्का जाम के चलते बोर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। माल वाहकों के अलावा स्वास्थ्य और बैंकिंग कार्य से जाने वाले वाहन भी इस जाम में फंसे हुए हैं। राजधानी रायपुर से कालाहांडी के लिए रोजाना 100 से भी ज्यादा वाहन पहुंचती हैं। स्थानीय लोगों के आवाजाही समेत रोजाना 1000 वाहन की आवाजाही होती है, लेकिन अचानक हुए जाम से दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

img 20230316 wa00273257989415608637876

मामले में कालाहांडी धर्मगढ़ एसडीओपी (SDOP) धीरज चोपदार ने कहा कि आज मालवाहकों को रोक रहे हैं। हमारी समझाइश के बाद जरूरत मंद लोगों को आवाजाही करने दिया जा रहा है। स्थानीय और छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं है। अगर ऐसी नौबत आती है तो हमारी पुलिस मौके पर तैनात है। उनसे संपर्क करें, पुलिस (Chattisgarh Police) लोगो की मदद करेगी।