छत्तीसगढ़ में 22 नवंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है.
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों पर चर्चा होगी. नए बारदाने खरीदने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है, ताकि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.
कुल मिलाकर धान बेचने में प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए. इस विषय पर विशेष फोकस किया जाएगा.
बैठक में विवेकानंद जयंती के मौके पर दो दिन का युवा महोत्सव मनाने पर भी मुहर लगेगा. पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर भी फैसला लिया जा सकता है.