रायपुर..रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की गई ..महिला निरीक्षक वेदवती दरियों की जमानत याचिका एसीबी ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी है.. बता दे की महिला निरीक्षक अभी एसीबी की रिमांड पर है!..
गौरतलब है की हालिया दिनो में रायपुर की महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करने के एवज में प्रार्थिया से 50 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने ट्रैप किया था..और महिला निरीक्षक को एसीबी ने गिरफ्तार किया था!..
बता दे की महिला निरीक्षक वेदवती दरियो राजधानी रायपुर से पहले बस्तर,धमतरी,गरियाबंद जिलों के बड़े थानों में पोस्टेड रही है..