रायपुर, 20 जनवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह ने आज अपरान्ह जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित कार्यक्रम में जिले की जनता को 36 करोड़ रूपए के 207 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से लगभग 29 करोड़ रूपए के 106 नये निर्माण कार्यों का भूमिपूजन ओर शिलान्यास तथा सात करोड़ 14 लाख रूपए के 98 पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यो में ग्राम बासीन, भोथली, डढ़ारी, बोड़रा, अरमरीकला, हसदा, नागाडबरी, खपरी, परसोदा, बोरी और रानीतराई में 25-25 लाख रूपए लागत के सीमेंट कांक्रीट सड़क सह नाली निर्माण, ग्राम जोरातराई, मोंगरी और किसना में 15-15 लाख रूपए के सीमेंट कांक्रीट सह नाली निर्माण, ग्राम हीरापुर, पारागांव, चरोटा और खैरतराई में 13-13 लाख रूपए लागत के सीमेंट कांक्रीट सड़क सह नाली निर्माण कार्य । इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ग्राम खोलझर में 58.12 लाख रूपए लागत के हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, ग्राम गुदुम में 58.12 लाख रूपए लागत के हाई स्कूल भवन, डौण्डीलोहारा में 58.79 लाख रूपए लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ क्वाटर, ग्राम कोंहगाटोला, खुटेरी और भैंसबोड़ में 10.60-10.60 लाख रूपए लागत के पशु चिकित्सालय भवन, ग्राम बघमरा, पीपरछेड़ी, बरही, शिकारीटोला, साल्हे, घोटिया, दुधली, नाहंदा, रेंगाडबरी, बेलोदी, रनचिरई, परसदा (ड), गब्दी और अर्जुन्दा में 10-10 लाख रूपए लागत के गोदाम, बालोद में 30.80 लाख रूपए लागत के कन्या हाई स्कूल भवन, ग्राम बोहारा में 29.80 लाख लागत के हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन और ग्राम अरकार में 10.20 लाख रूपए लागत का अटल बाजार शामिल हैं। डॉ. सिंह के हाथों जिन कार्यो का शिलान्यास हुआ, उनमें बालोद में 152.92 लाख रूपए लागत के ट्राजिस्ट हास्टल निर्माण, ग्राम भरदाखुर्द में 782.62 लख रूपए लागत के स्टामडेम कम रपटा निर्माण, ग्राम अरमरीकला, सिकोसा, कोटागांव, भिरई, और बासीन में 95.35-95.35 लाख रूपए लागत के उच्च्तर माध्यमिक स्कूल भवन, ग्राम कन्नेवाड़ा और जमरूवा में 57.46-57.46 लाख रूपए लागत के हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, ग्राम झलमला में 56.22 लाख रूपए लागत के हाई स्कूल भवन, ग्राम ओड़ारसकरी और जेवरतला में 49.34-49.34 लाख रूपए लागत के हाईस्कूल भवन, ग्राम जमरूवा में 20.80 लाख रूपए लागत के हाईस्कूल भवन, ग्राम नवागांव में 30.80 लाख रूपए लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, ग्राम मंगलतराई में 30.80 लाख रूपए लागत के हाईस्कूल भवन, ग्राम खलारी में 26.18 लाख रूपए लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, ग्राम कुमुड़कट्टा में 25.18 लाख रूपए लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, ग्राम कुंआगोंदी में 30.80 लाख रूपए लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, ग्राम खंटेरी, परसदा, डुण्डेरा और ग्राम भिलाई में 30.80-30.80 लाख रूपए लागत का हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य प्रमुख है।