नया रायपुर में शिक्षण एवं चिकित्सा संस्थानों और सरकारी कर्मचारियों को जमीन आवंटन समेत कई अहम फैसले

NRDA
NRDA

एनआरडीए की संचालक मंडल की 27 वीं बैठक में आईआईएम और स्टेट गैरेज निर्माण को मिली मंजूरी

प्रभावित गाँवों में नियुक्त होंगे समन्वयक, स्कूलों को मिलेंगी खेल सामग्री                                                                       रायपुर 21 जनवरी 14

नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी की संचालक मंडल की 27 वीं बैठक में निर्माण एवं विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलेलिए गए. एनआरडीए अध्यक्ष श्री एन बैजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज यहाँ मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नया रायपुर में शिक्षण और चिकित्सा संस्थानों के लिए निश्चित मापदण्ड पूरा करने पर बिना निविदा के प्रिमियम दर पर सीधे भूखण्ड आवंटन , नया रायपुर के गाँवों में समन्वयक की नियुक्ति, शासकीय कर्मचारियों के लिए भूखण्ड उपलब्ध कराने, नया रायपुर के स्कूलों के लिए खेल सामग्री प्रदान करने समेत अनेक निर्माण और विकास कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई.

अध्यक्ष श्री बैजेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में परियोजना में शामिल 12 गाँवों में समन्वयक की नियुक्ति करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा नया रायपुर स्टेट गार्ड (एनईजी) के तहत नए 36 गार्डों की नियुक्ति करने को सहमति प्रदान की गई.साथ ही साथ नया रायपुर में शामिल प्रथामिक और पूर्व माध्यमिक 80 शालाओं में 25 -25 हजार रूपए तक की खेल सामग्री उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया.पुनर्वास योजना के तहत राखी गांव के विस्थापितों को पहले ही मकान उपलब्ध कराए गए हैंजबकि बड़े परिवार वाले कुल 36 परिवारों को आवास निर्माण के लिए भूखण्ड एवं आवास निर्माण हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. नया रायपुर में बीएसयूपी के तहत बने 888 मकानों के आवंटन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का फैसला किया गया.

          श्री कुमार ने बताया कि संचालक मंडल ने शासकीय कर्मचारियों को भूखण्ड आवंटन के लिए सैंद्धांतिक सहमति देते हुए आगे की कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया को अधिकृत किया गया है.संचालक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि 200 एकड़ में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) का निर्माण डिपाजिट वर्क के अंतर्गत एनआरडीए द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा सेक्टर 7 के सामने छत्तीसगढ़ स्टेट गैरेज के निर्माण,सेक्टर 19 में राज्य निर्वाचन आयोग भवन का निर्माण, सेक्टर 24 में कार्यालय भवन का निर्माण,सेक्टर 21 में व्यवसायिक,वाणिज्यिक काम्पलेक्स और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई.

बैठक में  उपाध्यक्ष श्री एस एस बजाज, संचालक मंडल की सदस्य एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती निधि छिब्बर, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ रोहित यादव,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,एनआरडीए श्री अमित कटारिया, कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, जल संसाधन विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री डी के झा,अपर आयुक्त गृह निर्माण मंडल श्री एक के सक्सेना, महाप्रबंधक एनआरडीए श्री महादेव कावरे समेत एनआरडीए के अन्य अधिकारी मौजूद थे.