कवर्धा, सरगुजा, बालोद में दस हजार से अधिक किसानों से खरीदा गया 3.37 लाख मीटरिक टन गन्ना
रायपुर, 14 फरवरी 2014
छत्तीसगढ़ के तीनों शहकारी शक्कर उत्पादन कारखानों-भोरमदेव, दंतेश्वरी मैया और मां महामाया से चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में अब तक 28 हजार 800 मीटरिक टन शक्कर का उत्पादन हो चुका है। तीनों कारखानों में गन्ना पेराई की कुल क्षमता प्रतिदिन 7 हजार 250 मीटरिक टन है। गन्ना पेराई सीजन 2013-14 में कुल आठ लाख 50 हजार मीटरिक टन गन्ना पेराई लक्ष्य के विरूद्ध अब तक तीन लाख 37 हजार मीटरिक टन गन्ना दस हजार 574 किसानों से खरीदा गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने आज यहां बताया कि कबीरधाम जिले में ग्राम राम्हेपुर में स्थापित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में मार्च 2003 से शक्कर उत्पादन प्रारंभ है। इस कारखाने में गन्ना पेराई क्षमता प्रतिदिन तीन हजार 500 मीटरिक टन है। गन्ना पेराई सीजन 2014-15 में चार लाख 50 हजार मीटरिक टन गन्ना पेराई लक्ष्य के विरूद्ध अब तक दो लाख 15 हजार मीटरिक टन गन्ना पेराई की गई। इस कारखाने के लिए पांच हजार 871 किसानों से गन्ना खरीदी की गई। भोरमदेव शक्कर खारखाने से 18 हजार मीटरिक टन शक्कर का उत्पादन किया गया।
श्री मोहले ने बताया कि बालोद जिले के ग्राम करकाभाट में दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना स्थापित है। यहां दिसम्बर 2009 से शक्कर उत्पादन किया जा रहा है। इस कारखाने में गन्ना पेराई क्षमता प्रतिदिन 1250 मीटरिक टन है। गन्ना पेराई सीजन 2014-15 में एक लाख 50 हजार मीटरिक टन गन्ना पेराई लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1269 किसानों से 49 हजार मीटरिक टन गन्ना क्रय कर पेराई की गई। इस कारखाने से चार हजार 300 मीटरिक टन शक्कर का उत्पादन किया गया। इसी तरह सरगुजा संभाग के ग्राम केरता (जिला सूरजपुर) में स्थापित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना से जनवरी 2010 से शक्कर का उत्पादन किया जा रहा है। इस कारखाना की पेराई क्षमता दो हजार 500 मीटरिक टन प्रतिदिन है। गन्ना पेराई सीजन 2013-14 में ढाई लाख मीटरिक टन गन्ना पेराई के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक तीन हजार 434 किसानों से 73 हजार मीटरिक टन गन्ना खरीद कर पेराई की गई है। इस कारखाने से छह हजार 500 मीटरिक टन गन्ना का उत्पादन किया गया। सहकारिता मंत्री श्री मोहले ने बताया कि वर्तमान में गन्ने का समर्थन मूल्य 210 रूपए प्रति क्विंटल है। किसानांे को गन्ना परिवहन के लिए कारखानों के द्वारा 25 रूपए प्रति क्विंटल की दर से परिवहन राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गन्ना उत्पादक किसानों को 50 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस भुगतान भी किया जाएगा।