वायरल ऑडियो पर बवाल : विधायक बृहस्पत सिंह के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग

रायपुर। आए दिन विवादों में रहने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का एक सरकारी अधिकारी को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें बृहस्पत बलरामपुर-रामानुजगंज में एक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का को फोन पर धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।

विधायक के वायरल ऑडियो पर छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन ने कहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह अनकंट्रोल हो गए हैं। इस मामले में अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन ने आक्रोश जताया है। फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता विजय झा ने विधायक को अर्ध विक्षिप्त बताया है। उन्हें विधायकी से हटाए जाने की मांग की है। वहीं मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

हालांकि विधायक के बहुत कहने पर भी इस वायरल ऑडियो में डीईओ यह कहते सुने जा रहे हैं कि महोदय जब उक्त अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है तो किस आधार पर उसे हटाएं। बता दें कि बलरामपुर-रामानुजगंज में एक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने के लिए बृहस्पति सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर धमकी दी है। इसका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है।