सरकार और समाज मिलकर बनाएगें स्वर्णिम मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

AAO BANAYE APNA MADHYA PRADESH SATNA 2
AAO BANAYE APNA MADHYA PRADESH IN SATNA

सतना मे आओ बनाए मध्यप्रदेश सम्मेलन सम्पन्न

सतना रीवा फोर लेने सडक को होगा निर्माण:शिवराज
सतना में आज आयोजित आओ बनाए मध्यप्रदेश

सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि सरकार और समाज मिलकर स्वर्णिम मध्यप्रदेष का निर्माण करेगें। उन्होने कहा कि किसान, मजदूर, उद्योगपति, ब्यापारी, छात्र, शिक्षक, सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि आदि सभी लोग पूरे लगन निष्ठा और परिश्रम के साथ अपने दायित्व और कर्तब्यो का निर्वहन करे तो विकास की गति कई गुना बढ जायेगी और एक उन्नत तथा समृद्ध मध्यप्रदेष बनाने का हमारा सपना साकार हो जायेगा। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि जो ब्यक्ति जहां है वहीं पर पूरी ईमानदारी के साथ मध्यप्रदेष को बनाने मे जुट जाये। अपने गाँव और अपने नगर की प्रगति होगी तो प्रदेष की प्रगति भी उसी के साथ हो जायेगी। उन्होने आम जनता का आव्हान किया कि प्रत्येक ब्यक्ति एक-एक रचनात्मक कार्य हाथ मे ले जल संरक्षण, पर्यावरण की सुरक्षा, वृक्षारोपण, स्वच्छता, शौचालय निर्माण तथा अपने बेटे-बेटियो को पढने भेजने का दायित्व निभाकर लोग मध्यप्रदेष बनाने मे अपना योगदान कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि सतना विन्ध्य क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अग्रणी नगर है। इसके विकास के लिये हर संभव पहल की जायेगी और धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी। सतना की धरती पर बरगी का पानी लाया जायेगा। औद्योगिक विकास के लिये मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये सतत् प्रयत्नषील है इसलिये हमने ब्यापार उन्नयन बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है। सतना मे भी औद्योगिक विकास की असीम संभावनाए है इसके लिये संसाधन जुटाए जाएगें। रीवा-सतना फोरलेन बनेगी और सतना को फ्लाई ओव्हर भी मिलेगा। उन्होने अगले षिक्षण सत्र से शहर मे दो हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने के लिये भी आष्वस्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रषासनिक अधिकारियो से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का ठीक से क्रियान्वयन हो और यह सुनिष्चित किया जाये कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।
जनसंपर्क मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे कहा कि सिंचाई के पानी और पर्याप्त बिजली की उपलब्धता ने प्रदेश को कृषि क्षेत्र मे आगे बढाया है और हमारे खाद्यान्न उत्पादन मे आषातीत वृद्धि हुई है। प्रदेष को दूसरी बार भी कृषि कर्मण पुरूस्कार का मिलना इसी बात का प्रमाण है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेष बनाने के पुनीत कार्य मे सभी लोग अपने-अपने स्तर पर सहभागी बने। सांसद गणेष सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार ब्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार ने कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये सार्थक पहल की है। उन्होने प्रदेष की विकास गतिविधियो की चर्चा की और कहा कि आगामी वर्षो मे मध्यप्रदेष की गणना देष के अग्रणी प्रदेषो मे होने लगेगी। सम्मेलन के प्रारंभ में कलेक्टर मोहनलाल ने अपने स्वागत भाषण में आओ बनाये अपना मध्यप्रदेष के तहत किये जाने वाले कार्यो एवं जिले की उपलब्धियो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री नागेन्द्र सिंह, विधायक शंकरलाल तिवारी एवं हर्ष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र सिंह, महापौर पुष्कर सिंह तोमर, पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, नगर निगम अध्यक्ष बाला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, मोतीलाल तिवारी, रामखेलावन पटेल, पंचायत एवं नगरीय निकायो के जनप्रतिनिधि, कमिष्नर प्रदीप खरे, आई0जी0 पवन श्रीवास्तव, कलेक्टर मोहनलाल तथा पुलिस अधीक्षक के0सी0जैन और सी0ई0ओ0 जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल सहित बडी संख्या मे आम जनता उपस्थित रही।