राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों दिल्ली में ग्रहण किया
पुरस्कार छत्तीसगढ़ के किसानों का गौरव-मंत्री
रायपुर
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार ग्रहण किया। उन्हें श्रेष्ठ धान उत्पादक राज्य की ट्राफी दी गई। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ को कृषि कर्मण पुरस्कार दूसरी बार मिलना प्रदेश के किसानों के लिए गौरव की बात है। केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को सर्वश्रेष्ठ धान उत्पादक राज्य के रुप में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू भी श्री बृजमोहन अग्रवाल के आग्रह पर विशेष रुप से मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रदेश के 2 किसानों का भी सम्मान किया गया।
कृषि का बजट केन्द्र ने किया कम …बृजमोहन
रायपुर स्थित माना विमानतल पर पुरस्कार लेकर लौटते समय पत्रकारों से चर्चा में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र की ओर से छत्तीसगढ़ के कृषि बजट में कटौती कर दी गई है। इस कारण प्रदेश का कृषि बजट पिछले साल के मुकाबले कम राशि का बना है। श्री अग्रवाल ने इसे दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की हालत बहुत पतली है। सरकार चलाचली की बेला में है, इसलिए कृषि जैसे किसानों के लिए महत्वपूर्ण विभाग के बजट में कटौती कर दी गई।