कांदाडोंगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने का आग्रह

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास पर बिन्द्रानवागढ़ के विधायक श्री गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मैनपुर विकासखंड के कांदाडोंगर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि लगभग बारह सौ फीट की ऊंचाई पर कई प्राचीन पूजा स्थल हैं। विजयादशमी के अवसर पर हर वर्ष यहां मेला लगता है। ऐसा माना जाता है कि यह स्थान ऋषियों की तपोभूमि रहा है। यहां बड़ी मात्रा मंे जड़ी-बूटियां भी पायी जाती हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को इस संबंध में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में ग्राम पंचायत गुढ़ियारी के सरपंच श्री टीकम सिंह मांझी, सर्वश्री पुनीतराम सिन्हा और घासीराम साहू भी शामिल थे।