रायपुर। दो साल पहले राजिम कुम्भ के मंच पर आसाराम के योग सत्संग शिविर का आयोजन हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वैलेंटाइन्स डे हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता के लिए खतरा है। युवाओं में इसका बढ़ता चलन और पश्चिमी सभ्यता का अंधाधुन अनुसरण देश को बर्बाद कर देगा।
क्या कहा था आसाराम ने :
आसाराम ने 10 फरवरी 2012 को राजिम कुम्भ में जनता को संबोधित करते हुए कहा था, ‘विदेशी चैनलों ने भारतीय संस्कार को छीन वैलेंटाइन डे जैसी कुरीति भर दी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे की जगह माता-पिता पूजन दिवस मनाना चाहिए|’
आसाराम जेल में, सरकार मान रही बात:
आसाराम फिलहाल एक नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद हैं, गिरफ्तारी के बाद आसाराम द्वारा किए गए यौन शोषण के कई और मामले सामने आए हैं। आसाराम के बेटे नारायण साईं भी यौन उत्पीड़न के आरोप में सलाखों के पीछे हैं। इसके बाद भी मुख्यमंत्री राज्य के स्कूल-कॉलेजों में 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने की अपील कर रहे हैं|
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर की अपील
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर वैलेनटाइन डे को मातृ—पितृ दिवस के रूप में मनाने की अपील की है। इसके साथ ही शहर में कई जगह लाउडस्पीकर लगाकर एक दिन पहले से इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपील की जा रही थी।
आगे की स्लाइड में पढ़िए मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर क्या अपील की।