ब्राउन शुगर,गाँजा समेत जप्त मादक पदार्थो को अब जलाएगी पुलिस ..!

अम्बिकापुर

वर्षों से थाने में पड़े जप्त मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। न्यायालीन प्रक्रिया के बाद आईजी के निर्देश पर एसपी सरगुजा ने आज कोतवाली पहुंच विभिन्न थानों के एनडीपीएस प्रकरणों की जानकारी ली। फिलहाल कोतवाली, गांधीनगर, दरिमा व उदयपुर से कुछ एडीपीएस प्रकरणों मेें जप्त गांजा व ब्राउंनशुगर को लाया गया है।

एसपी आरएस नायक ने कहा कि सारी प्रक्रिया पूर्ण कर इसके नष्टीकरण का काम किया जायेगा। अधिकारियों के अनुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही पुलिस द्वारा पहली बार की जायेगी। इससे पहले आबकारी अधिनियम के तहत उक्त विभाग द्वारा नष्टीकरण किया जाता था। एसपी श्री नायक के अनुसार एनडीपीएस मामलों में जप्त मादक पदार्थो मेें जहां जशपुर जिले में सामग्री ज्यादा है, वहीं सरगुजा में प्रकरणों की संख्या ज्यादा आंकी गई है। फिलहाल कोतवाली से 6, गांधीनगर में 13 प्रकरणों में से 3, दरिमा से 3 व उदयपुर से 1 प्रकरण में जप्त मादक पदार्थो को लाया गया है। दस्तावेजो की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इनके नष्टीकरण की कार्यवाही की जायेगी।