पुलिस को मिली बड़ी सफलता..दो महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर.. आगजनी, लूटपाट जैसी घटनाओं में थे शामिल!

सुकमा. जिले में पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है. सुकमा एसपी सलभ सिन्हा के समक्ष दो महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर. खोखली माओवादी विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार भेदभाव एवं हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्यरत दो महिला नक्सली सदस्य पोडियम सोमड़ी, निवासी चिंतागुफा क्षेत्र (जनमिलिशिया प्लाटून सदस्य, करीगुंडम) और माड़वी मुके, निवासी चिंतागुफा क्षेत्र (सीएनएम सदस्य, करीगुंडम पंचायत) ने एसपी शलभ सिन्हा, कमांडेंट टासीज्ञानिक, नवीन राना सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

जानकारी के मुताबिक़, आत्मसमर्पित महिला नक्सली पोडियम सोमड़ी को मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेट्टी हुर्रा के द्वारा नक्सली संगठन में 2017 में शामिल किया गया था. संगठन में शामिल होने के बाद मिलिशिया प्लाटून कमांडर बेट्टी हुर्रा के साथ कोंटा क्षेत्र में आगजनी, लूटपाट व अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल रही. इसी प्रकार आत्मसमर्पित महिला नक्सली माड़वी मुके को भी करीगुंडम पंचायत अंतर्गत कार्यरत मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेट्टी हुर्रा और कुंजाम लिंगा के द्वारा नक्सली संगठन में वर्ष 2014 में सीएनएम सदस्य बनाया गया था. जो संगठन में शामिल होने के बाद कोंटा क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत रही थी.