विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही..अवैध कनेक्शन और बकायेदारों में हड़कंप, विभाग ने काटे 89 कनेक्शन!

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..जिले के उदयपुर ब्लॉक में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने नगर सहित आस-पास के गांव में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए..89 कनेक्शन काट दिए.. उक्त कनेक्शन का एरियर्स चौबीस लाख तिरसठ हजार रूपये है. उक्त बकायादारों में से 24 लोगों द्वारा 1 लाख 95 हजार रूपये की राशि तत्काल जमा की गई. वहीं विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से अवैध कनेक्शनधारी और बकायादारों में दिन भर हड़कंप मचा रहा.

Random Image

यह कार्यवाही विभाग के कार्यपालन यंत्री एन.के.सक्सेना के निर्देश पर की गई. इस कार्यवाही में सहायक अभियंता आर.के.भल्ला, कनिष्ठ अभियंता सुरजीत गुप्ता, आरबी साहू, युवराज कुमार सिन्हा, अभिषेक लकड़ा, गोविंद मिश्रा, गिरिधर कुमार , कार्यालय सहायक मुकेश मिश्रा, लाईनमेन मोहर साय सहित अम्बिकापुर, उदयपुर , लखनपुर और जिले के अन्य ब्लॉक से विद्युत विभाग के कर्मचारी सक्रिय रहे!