एक लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर.. 19 जवानों की हत्या में था शामिल!..

दंतेवाड़ा. जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मलांगीर एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर हडमा ने सरेंडर किया है. नक्सली का नाम हडमा है. जिसपर 19 जवानों व जनप्रतिनिधियों की हत्या का आरोप था. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये के इनाम घोषित कर रखा था. नक्सल संगठन में उपेक्षा व उनके षड़यत्रों से परेशान होकर उसने हिंसा का रास्ता छोड़ा.

एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के समक्ष नक्सली कमांडर हडमा ने सरेंडर किया है. पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी. इसी बीच उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. एसपी पल्लव ने बताया कि समर्पित नक्सली ने राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर समर्पण किया है. सरकार की योजना के तहत उसे सभी लाभ दिए जाएंगे.

आत्मसमर्पित नक्सली 2012 में किरंदुल स्थित NMDC की सुरक्षा में लगे CISF के जवान जब बोलेरो वाहन से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनके वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. इसमें एक प्रधान आरक्षक समेत 5 जवानों शहीद हो गए थे. इसके अलावा अप्रैल 2015 में पुलिस के एंटी लैंडमाइन वाहन को नक्सलियों ने उड़ा दिया था, इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.