सूरजपुर (आयुष जायसवाल) : NSUI के बेहतर भारत राष्ट्रीय अभियान के तहत जिसमें छात्रों को युवाओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता भ्रष्टाचार की वजह से योग्यता होने पर भी अवसर नहीं मिल पाता, शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध नहीं होता, छात्रावास क्षमता का विस्तार, छात्र आयोग का गठन,यूथ क्लब, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा जैसे आम बिंदुओं को राष्ट्रीय पटल पर ले जाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाडे द्वारा बताया गया कि यह अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है. nsui.in वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं।
छात्रों से राजिस्ट्रेशन के माध्यम से संवाद कर जो वास्तव में अहम मुद्दे है उन्हें राष्ट्रीय पटल पर ले जाया जाएगा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष द्वारा जिले में लगभग 5000 छात्रों,युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है. बेहतर भारत अभियान में शासकीय नवीन महाविद्यालय बिश्रामपुर में प्रमुख रूप से जाकेश राजवाडे(NSUI जिलाध्यक्ष),मौसिम खान(जिला प्रवक्ता),मिथलेश राजवाडे(पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष)विनय यादव,डीलेश राजवाडे,राजू पाटले, अजय पैकरा,टोमन राज उपस्थित थे।