अम्बिकापुर. बुधवार को अम्बिकापुर से बतौली प्रवास के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रास्ते में रूककर राष्ट्रीय राजमार्ग-43 का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन जर्जर मार्ग को देखकर मंत्री भगत नाखुश हुए. इस संबंध में निर्माण कंपनी डीबीसीएल के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए पूछा कि अब तक काम क्यों शुरू नहीं हुआ.
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री को सड़क की जर्जर हालत देखकर इस राजमार्ग के आसपास बसे ग्रामों के निवासियों की तकलीफ का अंदाज़ा हो गया था. अम्बिकापुर से बतौली मार्ग में ग्राम पंचायत चेन्द्रा के पास उन्होंने जर्जर निर्माणाधीन मार्ग का जायजा लिया. राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर अब तक के निर्माण कार्य से नाखुश मंत्री भगत ने डी.बी.सी.एल के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए. सबसे पहले यहां ओलावृष्टि और असमय बारिश की वजह से जो बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, उनकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग का काम काफी समय से चल रहा है. मंथर गति से चल रहे इस निर्माण कार्य के कारण सड़क खतरनाक हालत में है. यहाँ हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. सबसे ज़्यादा मुसीबत दुपहिया वाहनों की है. वे जान हथेली पर लेकर इस मार्ग पर चलते हैं. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी कई बार बात कर चुके हैं.