कछुवाखोह में विकास कार्य कराने जनपद सी ई ओ को सौपा ज्ञापन

ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोनहत के तत्वाधान में सौपा गया ज्ञापन

कोरिया (सोनहत से राजन पाण्डेय)

विकासखंड सोनहत एवं जिले के सबसे बिहड़ ग्राम कछुवाखोह में रोजगार मूलक विकास कार्य शुरू करने के संबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोनहत के महां मंत्री लवप्रताप सिह शोभा गुप्ता एवं पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने जनपद पंचायत सोनहत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के एस ध्रुव को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन सौपने के दौरान लव प्रताप सिह एवं पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने बताया की ग्राम कछुवाखोह में सड़क अत्यंत जर्जर है मुख्य बस्ती से स्कूल पहुच मार्ग पर मिटटी सड़क निर्माण की अति आवश्यकता है। साथ ही ग्राम कछुवा खोह में सड़क के अलावा व्यापक स्तर पर पुल पुलिया का आभाव है जिसमें ग्रामीणों के आवागमन सुविधा को देखते हुए मिटटी सड़क के साथ पुलिया निर्माण अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया की 2012 के बाद से अभी तक रोजगार मूलक कार्य शुरू नही किये गए है जिससे रोजगार की भारी समस्या उत्पनन हो गई है रोजगार मूलक कार्य शुरू किया जाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं इंदिरा आवास एवं स्मार्ट कार्ड की जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीणों को अभी तक स्मार्ट कार्ड एवं इंदिरा आवास का लाभ नही मिला है साथ ही ग्राम में बिजली की समस्या बताते हुए सौर प्लांट लागाने की मांग किया है।

के एस ध्रुव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत
ज्ञापन मिला है इस पर विचार किया जावेगा पंहुच विहीन क्षेत्र होने के कारण कछुवा खोह में समस्यांए तो है फिर भी उन्हे रोजगार गारंटी के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा।