माघ पूर्णिमा के अवसर पर महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम राजिम में दो सप्ताह तक चलने वाला विशाल मेला आज शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कृषि, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू और विधायक श्री धनेन्द्र साहू तथा अन्य अनेक जनप्रतिनिधियों और सन्त महात्माओं की उपस्थिति में भगवान राजीव लोचन की पूजा-अर्चना कर राजिम कंुभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर राजिम के विधायक श्री संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, सन्त कवि और पूर्व सांसद श्री पवन दीवान, पूर्व कृषि मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू, राज्य भण्डार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, नेपाल से आए बाल संत श्री मोहनशरण देवाचार्य, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) से आए कबीर पंथ के आचार्य असंग साहेब सहित अनेक सन्त महात्मा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागरिक और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। राजिम कंुभ का समापन महाशिवरात्रि के अवसर पर 27 फरवरी को होगा।