25 दिनों सें गायब है प्रवेश पत्र लेने गयी नाबालिग छात्रा ..

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट…

 

  •    बहला फुसला कर भगाने का बड़ी बहन ने लगाया है आरोप

बारहवी कक्षा की छात्रा उस वक्त गायब हो गयी जब उसने 12 वी की परीक्षा देने के लिएं प्रवेश पत्र लेने स्कूल गयी थी। घटना को आज 25 दिन हो चुके है पर आज तक नाबालिक का पता नही लग सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दीबाडी रेल्वे स्टेषन के समीप रहने वाली 12 वी की छात्रा शहनाज बानों 19 मार्च 2014 को अपने स्कूल प्रवेश पत्र और फीस तमा करने के लिएं घर से निकली थी और स्कूल तक गयी भी लेकिन उसके बाद से नाबालिक का कही पता नही लग रहा है। घटना के संबंध में नाबालिक के परिजन ने नाबालिक को उसके स्कूल से पोड़ी निवासी मो0 सलीम आ0 शब्बीर उम्र 35 वर्ष कैम्प दफाई SIKAYATद्वारा भगा ले जाने का शक जाहिर किया है पर पुलिस आज तक नाबालिक को खेजपाने में अस्मर्थ है और ना ही उस युवक का कही पता लग रहा है जिस पर परिजनों ने संदेह व्यक्त किया था। फिलहाल नाबालिक की बड़ी बहन परवीन बानों ने पुलिस अधीक्षक को मामले के बारे में बताते हुएं न्याय की गुहार लगाई है।

ज्ञात रहे कि नाबालिक की बड़ी बहन जिसने अपनी बहन को भगाये जाने का संदेह जिस युवक पर व्यक्त करते हुएं पुलिस को जानकारी दी है दरअसल उसी के वहन के साथ आरोपी का विवाह होना तय हुआ था और इसी कारण से बातचीत और घर पर आना जाना भी प्रारंभ हो गया था कितु इसी दरम्यान आरोपी द्वारा अपने जाल में नाबालिक को फसा लिया गया और स्कूल से भगाया गया जैसा कि आरोप प्रार्थी के द्वारा अपनी लिखित शिकायत में पुलिस अधीक्षक कोरिया के समक्ष बताया गया है। प्रार्थी के अनुसार आरोपी के मामा एवं सगे संबंधियों को आरोपी और उसके नाबालिक बहन के छुपे होने की जानकारी है और इसी कारण आरोपी के परिवार वाले पुलिस शिकायत को वापस लिये जाने का बार – बार दबाव बना रहे है कितु प्रार्थी अपनी शिकायत पर अड़ी हुई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।