चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट..
बीते दिनो अधिवक्ता समर सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी के लगभग 10 अधिक्ताओ नें एसडीएम चिरमिरी को एक ज्ञापन देकर आगामी 15 दिनो के भीतर चिरमिरी में नायब तहसीलदार की नियुक्ति करने अथवा खड़गंवा तहसीलदार को सप्ताह में दो दिन चिरमिरी में बैठने की व्यवस्था करने की मांग नही की है । ऐषा नही होने पर 15 दिनो के बाद अधिक्ताओ द्वारा आमजनो के सयाथ मिलकर क्रमिक भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है ।
अपने ज्ञापन में इन अधिवक्ताओं ने कहा है कि जुलाई 2008 में चिरमिरी में नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के बाद आज दिनांक तक इस पद पर शासन द्वारा किसी को पदस्थ नही किया गया है । चूंकि चिरमिरी एक नगर पालिक निगम क्षेत्र है तथा यहां की आबादी लगभग एक लाख है इस कारण आये दिन यहां बड़ी संख्या में लोग आय, निवास व जाति प्रमाणपत्र बनवाने तथा राजस्व मामलो के निराकरण के लिए नायब तहसीलदार के कार्यालय आते है । नायब तहसीलदार के यहां नही बैठने से नायब तहसीलदार के न्यायालय संबंधी सभी कार्य मात्र एक बाबू के भरोसे चल रहा है । इसकी सूचना कई बार अधिवक्ताओ द्वारा कलेक्टर कोरिया को दिया गया है । स्थानीय लोगो की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर कोरिया द्वारा तहसीलदार खड़गंवा को सप्ताह में दो दिन चिरमिरी न्यायालय मे बैठने का निर्देश दिया गया है इसके बावजूद भी खड़गंवा तहसीलदार यहां नही आ रहे है जिसके कारण आम नागरिको के साथ ही अधिवक्ताओ को भी भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ।
अधिवक्ताओ नें अपने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि आगामी 15 दिनो के भीतर इस समस्या का समाधान नही किया गया तो वे क्रमिक भूख हड़ताल करने पर बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।