चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
- सभी ने कहा हटाई जाए शहर के ह्रदय स्थल से हटाई जाए शराब दुकान
- हल्दीबाड़ी स्वर संगम चौक मे स्थित है शराब दुकान
शहर के हदय स्थल हल्दीबाडी चिरमिरी सें शराब दुकान हटाए जाने का सभी ने एक स्वर में समर्थन किया। बस स्टैंड में शराब दुकान होने से आम लोगों को हो रही खासी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। हमारे वेबसाईट के लिए अपने विचार रखते हुए महिलाओं, व्यापारियो व अन्य सभी नें शराब दुकान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। लोगो ने एक स्वर में कहा कि नगर के हदयस्थल स्वर संगम चौक से इस बार शराब दुकान हटाई जानी चाहिए।
शराब दुकान से शहरवासी परेशान
वार्ड क्र0 14 की पार्षद श्रीमति रेशम त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश से शराब का कारोबार ही बंद कर दिया जाना चाहिये। शराब की वजह से ही घर परिवार बर्बाद हो रहें हैं। प्रदेश भर में माहिलाओं द्वारा शराबबंदी अभियान चलाया जा रहा हैं। ऐसी स्थिति में हल्दी बाड़ी के स्वर संगम चौक में शराब दुकान का होना शर्मनाक बात हैं। जल्द से जल्द स्वर संगम चौक से शराब दुकान हटाई जानी चाहिए।
शहर से बाहर हो शराब दुकान
शहर के स्वर संगम चौक में शराब दुकान का विरोध करते हुए कपड़ा व्यवसायी अश्विनी अरोड़ा {काकु} ने कहा कि शराब दुकान के लिए शहर से बाहर जगह दी जानी चाहिए शहर के बीच शराब दुकान नही होनी चाहिए बस स्टैंड में शराब दुकान होने से आम आदमी को इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा हैं ।
असुरक्षित महसुस करती हैं महिलाएं
गृहिणी सिलाई सेंन्टर कि संचालिका उमा नामदेव ने कहा कि स्वर संगम चैक मे शराब दुकान होने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ को होती हैं। महिलाओं को रोजमर्रा की जरुरतों की चीजों के लिए स्वर संगम चैक व आस पास के दुकानो में जाना पड़ता हैं। लेकिन शराब दुकान होने और शराबियो का जमावड़ा होने के कारण महिलाएं स्वर संगम चैक व बस स्टैंड में अपने आप को असुरक्षित महसुस करती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही शराब दुकान से होने वाली परेशानीयो को देखते हुए जल्द शराब दुकान स्वर संगम चैक व बस स्टैंड सें शराब दुकान हटाई जानी चाहिए।
वार्ड क्र0 15 के पार्षद व एम0आई0सी सदस्य रामाराव ने कहा कि हल्दीबाडी स्वर संगम चैक शहर का ह्रदय स्थल हैं। जंहा दिन-रात लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। शहर का दैनिक बाजार सभी प्रकार की दुकाने स्वर संगम चैक के आस पास ही स्थित हैं ऐसी स्थिति में शराब दुकान को शहर से बाहर स्थापित किया जाना चाहिए ।
महिलाओ व बच्चो एवं यात्रियो को होती हैं परेशानी
आर0टी0आई कार्यकर्ता राज कुमार मिश्रा ने कहा कि चिरमिरी हल्दीबाड़ी मे गर्त कई वषो से देखा जा रहां हैं कि विदेशी व देशी शराब दुकान स्कुलो मंदिरो व मजिंदो के निकट नही होनें के शीमा रेखा के बितर स्थित हैं।
परन्तु इस ओर शासन प्रशासन अथवा किसी भी जनप्रतिनिधियो का ध्यान इस ओर नही जाता न इस वर्जित शीमा रेखा के भीतर इन शराब दुकान को हटाने का कोइ प्रयास नही होता हैं ।
मैं समय समय पर अबकारी व कलेक्टर कोरिया को सिकायत करता रहता हॅू परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही होती हैं। मैं तब र्शामिदगी महसुस होती हैं जब स्कुल के बच्चे उसी रास्ते से गुजरतें हें जहां शराबी शराब के नशे में धुत उल्टी सीधी बातें गाली गालोज करतें हैं ।
आबकारी नियम का पालन नही
शराब दुकान हटाये जाने को लेकर वार्ड क्र0 12 के पार्षद संतन चौहान ने भी नगर के बीचों बीच शराब दुकान संचालित होने पर आबकारी नियम को तोड़े जाने की बात की है, उन्होने कहा कि 100 मीटर के दायरे से बाहर ही शराब दुकाने संचालित की जानी चाहिए और जहां भी दुकाने खोली जा रही है वहा पर 100 मीटर के दायरे में शिक्षण संस्थान सहित धार्मिक प्रतिष्ठान नही होना चाहिएं और इसी बात को लेकर एसडीएम0 चिरमिरी से शिकायत करने की भी बात चैहान ने की।
आम रास्ता हुआ परेशानी का घर
शराब दुकान हटाये जाने को लेकर सरफा व्यवसायी उपेन्द्र जैन ने कहां कि हल्दीबाड़ी स्वर संगम चैक जो कि चिरमिरी का ह्रदय स्थन हैं इस कारण से लोगों का आना जाना सुबह से शाम तक लगा रहता हैं। चुकि हमारा व्यवसाय ही सोने चांदी का हैं और महिलओं का सबसे अधिक दुकान में आना जाना होता हैं। ऐसी स्थिति में शराब दुकान को शहर से बाहर स्थापित किया जाना चाहिए ।