चिरमिरी
भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी मंडल के द्वारा गत दिवस होली मिलन समारोह का आयोजन छोटा बाजार पानी टंकी के पास किया गया। इस होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे। इस दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि होली रंगों का महापर्व है। पूरे देश में विभिन्न जाति, धर्म के लोग शामिल होकर इस पर्व को बडे ही धूम-धाम के साथ मना कर आपसी एकता का परिचय देते नजर आते है। हमारा चिरमिरी क्षेत्र भी एक छोटा भारत है क्योंकि यहां भी विभिन्न जाति धर्म संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ सौहाद्रपूर्ण वातावरण में निवास करते हुए क्षेत्र की तरक्की के लिए काम करते है।
विधायक श्री जायसवाल ने आगे कहा कि विधायक बनने के बाद यह पहली होली मै चिरमिरी में मना रहा हूं। यहा मुझे जो आर्शिवाद, अपार स्नेह मिला है वह अविस्मरणीय है। महापौर डम्बरू बेहरा ने कहा कि होली रिश्तों को और मजबूती प्रदान करता है। इस दिन हम अपने पुराने गिले शिकवे भूल नए रिश्तों की शुरूआत करते है। इसके माध्यम से रूठे हुए पुराने मित्रों को मनाने का अवसर मिलता है। इस समारोह में जिला महामंत्री रामेश्वर पाण्डे, मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, मंडल महामंत्री कार्ती वासो, राजकुमार वधावन, खड़गवां मंडल महामंत्री धनंजय पाण्डे, श्रीपत राय, रामाराव, शिव वर्मा, श्याम बाबू खटिक, मनोज, डाँ जीडी पोलाई, मनराज मौर्य, रघुनंदन यादव, लक्ष्मी, संजय सिंह, मलय दास सहित काफी संख्या में युवा र्मोचा व महिला र्मोचा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।