चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
नगर पालिक निगम की महापौर परिषद की आवश्यक बैठक गत दिवस सांय चार माह के पश्चात आहुत की गई। जिसमें क्षेत्र के कई लंबित प्रकरण पर महापौर परिषद ने अनुमोदन व स्वीकृति प्रदान की। बैठक में नवनिर्वाचित विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी आकस्मिक रूप से भाग लेकर ऐजेंण्डे के अतिरिक्त अन्य मुद्दे पर गहराई से जानकारी लेकर निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुखता से क्षेत्र में भूमि के अभाव में लंबित दो करोड़ राशि के स्वीमिंग पुल तथा युवाओं में खेल संस्कृति के विकास हेतु आवश्यक लंबित मिनी स्टेडियम हेतु भूमि आबंटन के लिये तत्काल अनुविभागीय अधिकारी (खड़गवां व बैकुण्ठपुर) से चर्चा की। महापौर परिषद की बैठक में सबसे ज्यादा गंभीर चर्चा महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा अनाप सनाप मनमर्जी से हुये गरीबी रेखा कार्ड कटौती पर कड़ा रूख अपनाया। जिसमें सदस्यों द्वारा विधायक, महापौर तथा निगमायुक्त से अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुये कहा कि निगम कर्मचारियों द्वारा बिना वार्डों में भ्रमण किये राशन कार्ड पात्र हितग्राहियों का पात्र अपात्र का भौतिक सत्यापन कार्यालय में बैठकर कर दिया। जिससे पात्र हितग्राहियों तथा वर्ष 2006-07 के सर्वे में बीपीएल श्रेणी के लोगों का मनमाने तरीके से नाम कट गये और वार्डों में इसके घोर विरोध का सामना पार्षदों को करना पड़ रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुये बैठक में उपस्थित शीर्ष द्वय नेताओं द्वारा आयुक्त से कहा गया कि सर्वे कार्य में जुडे़ कर्मचारियों को कड़ाई से निर्देश दें की वार्डों में पहुंच कर पात्र हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करा कर प्रस्तुत करें। जिससे जरूरतमंद व गरीब अपने अधिकार से वंचित होने से बच सकें। जिस पर निगम आयुक्त श्री द्विवेदी ने पात्र अपात्र हितग्राहियों के सर्वे में पारदर्शिता रखे जाने के साथ वार्ड पार्षदों से भी पात्र हितग्राहियों के ऐसे नाम जो आनन-फानन में कटे हैं उन्हे आवेदन देकर जुड़ने को आश्वस्त किया।
एमआईसी की बैठक में प्रस्तुत अन्य एजेण्डा ममें आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के अनुपस्थिति व इस्तिफा उपरांत पुनःनियुक्ति, वर्ष 2011 में नियुक्ति व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक को नियमित वेतनमान पर स्कूलों से सीआर का अनुसंशा निगम कर्मचारियों को 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता की स्वीकृति राष्ट्रीय परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन एवं इंदिरा गांधी विधवा पेंशन जैसे प्रकरणों पर स्वीकृति, श्रमिक ठेका दर वर्ष 2014-15 की स्वीकृति तथा नगर सुराज में आवेदित पत्र के विकास कार्यों में निविदा दर संबंधी एजेण्डों पर प्रमुखता से निर्णय लिया गया। वहीं क्षेत्र में लंबित निर्माण कार्यों में लापरवाही पर संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड जैसे निर्णय लिये गये। महापौर डम्बरू बेहरा के अध्यक्षता में संपन्न बैठक में महापौर परिषद सदस्य श्रीपत राय, रामाराव, संतोष सिंह, राजकुमार, श्रीमती जगेश्वरी, मीना श्रीवास, मोहित प्रजापति, निगमायुक्त ए.के.द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता आर.के.चैबे, हरदयाल रात्रे, अभियंता आर.पी.सोनकर, चंद्रिका तिवारी, एम.एल.साहू, उमेश तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।