चिरमिरी से रवि कुमार सावरे..
बीते गुरूवार को आगामी होली पर्व में षान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतू चिरमिरी थाना प्रांगण में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें चिरमिरी के एसडीएम ए एल ध्रुव, चिरमिरी थाना प्रभारी आनंदराम, चिरमिरी नगर पालिक निगम के चन्द्रिका तिवारी, एसईसीएल के अधिकारी तथा पार्सद, एल्डरमैन व अन्य जन प्रतिनिधियो के साथ विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि होलिका दहन समिति के पदाधिकारी सम्मिलित हुए । इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो से क्षेत्र में होली का पर्व षान्तिपूर्ण मनाने के लिए सुझाव मांगे गए जिस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य नागरिको ने अपने अपने सुझाव दिए ।
सभी के सुझाव सुनने के बाद समिति के प्रमुख एसडीएम चिरमिरी श्री ध्रुव ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे व सदभावना का त्यौहार है जिसे सभी समाज के लोगो को मिलकर मनाना चाहिए । अच्छी परंपराओ से ही समाज आगे बढ़ता है । इसके साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि बीते 04 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू है जिसके कारण पूरे जिले में धारा 144 लागू है ।
साथ ही इस समय कक्षा 10 वीं व 12 वीं के बच्चो की परीक्षाये भी चल रही है । इसे देखते हुए दूसरो के हितो का ध्यान रखते हुए होली मनायें । होली जलाने के लिए हरे भरे पड़ो का उपयोग न करे । अधिक षोरगुल वाले घ्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न करे । आगामी 16 व 17 मार्च को षासन द्वारा षुस्क दिवस घोसित किया गया है । इस दौरान यदि कोई अवैध रूप से षराब बेंचता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दे क्योंकि नषे की हालत में अपराध ज्यादा होने की संभावना रहती है ।
चिरमिरी थाना प्रभारी आनंदराम नें अपने उदबोधन में कहा कि होली के दिन चिरमिरी पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में 5 गाड़ियो से पेट्रालिंग की जायेगी । क्षेत्र के सभी संवेदनषील स्थानो पर पुलिस के 2-2 जवानो की तैनाती की जायेगी । श्री राम ने लोगो से केवांच, ग्रीस, कीचड़, पेन्ट, केमिकल आदि का प्रयोग नही करने की अपील की । साथ ही क्षेत्र के युवाओ से महिलाओं व बच्चो पर छीटाकषीं नही करने की अपील की । श्री राम ने आगे कहा कि होली के दौरान गली मोहल्लो में होने वाले किसी भी प्रकार के लड़ाई व झगड़ो की षिकायत तत्काल उन्हे या चिरमिरी थाने में करने की अपील की ताकि घायलो को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके । श्री राम ने कहा कि यदि कोई पुलिस का सिपाही भी नषे में पाया जाता है तो उसकी सूचना भी तत्काल मुझे दे, ऐसे पुलिस कर्मचारियो पर निलंबन की कार्यवाही की जायेगी । होली कें पूर्व अवैध रूप से षराब का भंडारण कर उसकी बिक्री करने वाले लोगो पर पुलिस की विषेस निगाह रहेगी । आम जनता को भी यदि इसकी सूचना मिलती है तो वे तत्काल चिरमिरी पुलिस को इसकी सूचना दे । होली के दौरान लाउडीस्पीकर बजाने व मुखौटा लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा । जो भी व्यक्ति मुखौटा लगाये या लाउडीस्पीकर बजाते पाया जायेगा उसके उपर कार्यवाही की जायेगी क्योकि असमाजिक तत्व इस मौके का फायदा उठाने का प्रयास करते है ।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, भाजपा नेता समउद्दीन सिद्धिकी, पार्सद बाबला गौण, श्री देषपाण्डे, एल्डरमैन विकास खास्तगीर, अधिवक्ता राकेष महौत, संतोस परमार व अन्य लोग उपस्थित थे ।