चिरमिरी से रवि कुमार की रिपोर्ट
- विधायक श्याम बिहारी ने लोगो से की मुलाकात
- कोल डस्ट से निपटने कारगर उपाय करने का आश्वासन
नगर पालिक निगम क्षेत्र के हल्दी बाड़ी में स्थित केंटीन दफाई व ईटा-भट्टा क्षेत्र में कोल डस्ट की समस्या से परेशान वार्ड वासियों से मिलने पहुंचे विधायक ने वहां की स्थिति का जायजा लिया। जिसके पश्चात उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन को तत्काल सड़कों में पानी का छिड़काव लगातार करने के साथ स्प्रिंकलर की व्यवस्था करने को कहा।
हल्दी बाड़ी के वार्ड क्रमांक 17, 19 में स्थित केंटीन दफाई व ईंटा-भट्टा मोहल्ले के बीच से एसईसीएल द्वारा संचालित एनसीपीएच की 3 नं. कोयला खान, आर-2 एवं आर-6 कोयला खान के बैंकरों से कोयला परिवहन हेतु सड़क मार्ग बनाया गया है। जिससे बडे़ दस पहिया वाहनों द्वारा दिन-रात कोयला परिवहन किया जाता है। ट्रकों में कोल परिवहन ओव्हर लोड होने के कारण सड़कों में कोयला गिरने से कोल डस्ट की समस्या पैदा हो रही है। वार्डवासियों ने क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल से संपर्क कर उन्हे अपनी समस्याओं को बताया था। जिसके बाद श्री जायसवाल ने खुद ही वहां पहुंच कर स्वयं ही वस्तुस्थिति का जायजा लिया। स्थानीय नागरिकों ने उन्हे बताया कि आप खुद भी देख सकते हैं कि आस-पास के घरों व पेड़-पौधों में डस्ट की कालिख से रंग गये है। आम जनता को सांस लेने पर डस्ट उनके फेफड़ों तक पहुच रहा है।
जिससे श्वास संबंधित रोगों के भी बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। काँलरी प्रबंधन द्वारा कोल डस्ट के नियंत्रण के लिए रोजाना सुबह-शाम एक बार टेंकर से पानी का छिड़काव किया जाता है जो पर्याप्त नहीं है। इसके पश्चात श्री जायसवाल ने एसईसीएल प्रबंधन को दूरभाष से चर्चा कर व पत्र के माध्यम से कोल डस्ट पर नियंत्रण के लिए पाईप लाईन व स्प्रिंकलर की व्यवस्था करन निरंतर पानी का छिड़काव किए जाने को कहा है। इसके साथ ही जब तक स्प्रिंकलर की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक टेंकर के माध्यम से दिन-रात में 5-6 बार पानी का छिड़काव किए जाने की बात कही है। इसके साथ ही श्री जायसवाल ने उक्त सड़क पर रात में अंधेरे को देखते हुए प्रबंधन से स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था व कोयला ट्रकों की गति पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था करने को कहा है। इसके पश्चात स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उनकी समस्याओं को सुनने कोई नहीं आता है आप ऐसे पहले विधायक है जो एक बार में हम तक पहुंचे है। हम सभी हर कदम पर आपके साथ खड़े है। इस दौरान वार्ड के सौरभ विश्वकर्मा, धनंजय सारथी, देवेन्द्र कुमार, संत कुमार, शब्बीर अहमद, सुखलाल खलखो, मानमती, विक्की, गुशन कुमार गुप्ता, श्रीमती माया विश्वकर्मा, आशा देवी, बाजो बाई, कोशिला, सीमा, पूनम, उर्मिला, सरिता, राज कुमार यादव, दीपक सिंह, परमेश्वर प्रसाद, विनोद, गोरे सिंह, विक्की सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।