- चिरमिरी के बडा बजार क्षैत्र के 500 से भी अधिक परिवार आग कि चपेट में
- एसईसीएल कि जनहीत योजनाऐ र्सिफ कागजो में
चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
गौरतलब कि पिछले दिनो आरटीआई कार्यकत्र्ता राजकुमार मिश्रा की षिकायत पर चिरमिरी पुलिस नें चिरमिरी की बंद पड़ी खदानो से विभिन्न क्षेत्रो में से निकल रही आग के मामले में एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक एन आर होलकर, एनसीपीएच कालरी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक शमीम अहमद, डोमनहिल समूह के उप क्षेत्रीय प्रबंधक कौशल किषोर तथा चिरमिरी समूह के उप क्षेत्रीय प्रबंधक आर एन सूर्यवंषम के विरूद्ध अपराध क्रमांक-46/2014 भा.द.सं की धारा-269, 270, 278,
284, 285, 286 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था और डी.जी.एम.एस. धनबाद के निदेषक राहुल गुहा को भी भेजी थी। जिस पर हाल में ही डी.जी.एम.एस. की टीम नें पूरे मामले की जांच करने के बाद यह माना था कि चिरमिरी में जगह-जगह आग लगी हुई है जिससे धुवां निकल रहा है। लेकिन उनके टिम ने बडा बजार के टाटा नाला के निचे जो भयानक आग लगी हैं उसे ना तो एसईसीएल के आला अधिकारीयो ने उसे दिखा और ना ही क्षैत्र के जन प्रतिनिधियो ने इस पर ध्यान दिया ।
सवाल है उस डी.जी.एम.एस. टीम की है जिसने चिरमिरी क्षैत्र का निरिक्षण किया क्या वास्तव में उनकी टिम ने ऐ देखा जो हम आप को दिखा रहे हैं।
500 सौ से भी अधिक लोग पिछले दो दिनो से दहकती आग से परेषान हैं कंपनी के उक्त अधिकारियों के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन को संकट में डाला जा रहा है। आग लगे होने के कारण जहरीली गैसें निकल रही है। जिससे आसपास के पेड़ पौधें सूखते जा रहे हैं। पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। जीव जंतुओं के साथ-साथ मनुष्य के जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
जब हमारे पोर्टल के संवादाता रवि सावरे ने एसईसीएल के आला अधिकारीयो से बात कि तो एसईसीएल के आला अधिकारीयो ने कहा वह स्थान जहा से दहकती आग निकल रही हैं। वह राजस्व कि भूमि हैं हमारे कार्य क्षैत्र में नही हैं तो हम उक्त स्थान पर कुछ नही कर सकते ।इसी बीच हमने चिरमिरी के अनुविभागिय अधिकारी ए0एल0 ध्रुव को फोन से से बात करने कि कोशिश कि पर उन्होने कोई जावब नही दिया फिर उन्के कार्यलाय में जाकर जब बात किया गया तो उन्हो ने कहा उक्त विषय में मुझे जानकारी नही हैं मै जाकर देखता हॅू और उस पर कारवाही करता हॅू ।
सुनिल(स्थानिय नागरिक)
कोयले में लगी आग विकराल रुप धारण कर रही है जिससे होने वाले प्रदुषण से यहा के निवासियो का जीना दुसवार हो गया हैं और इस संबध में एसईसीएल चिरमिरी व क्लेक्टर को शिकायत कि जा चुकी है पर कोई स्थाई समाधान ढूढने का प्रयास नही की गया।
संतोष परमार (स्थानिय नागरिक)
एसईसीएल के आला अधिकारी चिरमिरी कि जनता के उपर जो कहर बरसा रहें हैं वह किसी से छुपी नही हैं ।