सूरजपुर. कोलकाता में आयोजित समता साहित्य अकादमी यतमाल महाराष्ट्र द्वारा 12वें राष्ट्रीय शिक्षक स्वाभिमान दिवस में शामिल होने गए प्रेमनगर के व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव का मो.इस्तियाक आलम न्यूज़ टैग इंडिया मीडिया इंचार्ज, सोशल वर्कर पश्चिम बंगाल दीपा दास, समन्वयक समता साहित्य अकादमी पश्चिम बंगाल के द्वारा कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
श्री ध्रुव ने कोलकाता के पत्रकारों को छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की वेश-भूषा, संस्कृति-रहन सहन, क्षेत्रीय बोली, पर्यटन स्थल, सरकार की नीतियों और यहां के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी. छत्तीसगढ़िया लोगों के भोलेपन की तारीफ पूरी दुनिया में होती है ऐसा वहां के पत्रकारों ने कहा. वहीँ शिक्षक श्री ध्रुव को पत्रकारों ने कोलकाता के रानी विक्टोरिया की याद में बनाया गया विक्टोरिया मेमोरियल, जहाँ राजाओं के द्वारा युद्ध में उपयोग किये गए हथियार, युद्ध में उपयोग में लाये गए तोप, विभिन्न प्राचीन मूर्तियां, आकाश गंगा के सभी ग्रहों का विस्तृत दृश्य, सभी ग्रहों की जानकारी तारामंडल, विज्ञान के छात्रों के लिए बनाया गया विशेष साइंस सिटी जहां साइंस से जुड़ी हुई सभी जानकारी, देश का बड़ा म्यूजियम जिसमें विभिन्न प्रकार के जीवों के अस्थियां, प्राचीन मुद्राएं, खुदाई से प्राप्त हुई प्राचीन मूर्तियां, प्राचीन समय के बुने हुए कपड़े, पेंटिंग, ममी, सभी जानवरों के मृत शरीर आदि, कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर ऐसे सभी जगह, वहां के परिवेश, रहन सहन के बारे में भ्रमण करा उनके बारे में जानकरी दी.