सूरजपुर..(दतिमा मोड़/आयुष जायसवाल)..जिले के चौकी करंजी क्षेत्र में एसपी राजेश कुकरेजा निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों में नशा मुक्ति अभियान का वृहद आयोजन किया जा रहा है.
इसी परिप्रेक्ष्य में 27 जून नशा मुक्ति दिवस के दिन चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करंजी साप्ताहिक बाजार में करंजी पुलिस द्वारा आमजन को शराब से होने वाली हानियों की जानकारी देकर नशा न करने की समझाईश दी गई एवं नशा मुक्ति जागरूकता हेतु अभियान चलाकर पम्पलेट भी बाटे.
वही करंजी पुलिस से लोगो से शराब बनाकर बेचने वालों को जानकारी दिए जाने की अपील भी की गई ताकि उक्त लोगो पर तत्काल कार्यवाही की जा सके
इस दौरान नवनियुक्त चौकी प्रभारी करंजी चित्ररेखा साहू, एसआई संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रघुवंश सिंह, विकाश सिंह, पिंगल मिंज, आरक्षक भोला राजवाड़े, सतीश उपाध्याय, नीरज सिंह, सरफराज खान सहित चौकी स्टाफ मौजूद थे.