कांकेर। पोल रिप्लेसमेंट का कार्य कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में तीनों को पखांजूर सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं दो मजदूरों की गम्भीर अवस्था को देखते हुए हायर सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार पिछले हफ्ते भर पहले मरोड़ा में पोल टूट गया था। जिसे ठेकेदार पोल रिप्लेसमेंट का कार्य करवा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पोल को खड़ा करने के उपरांत तीनों बिजली के तार को खींच रहे थे। जैसे ही तीनों मजदूर तार को खींचे वो पीव्ही 75 के बिजली तार से जुड़ गया। जिससे तीनों मजदूर 11 केवी के चपेट में आ गए। जिसके बाद पास खड़े ग्रामीणों के प्लास्टिक के बोरा और सूखे लकड़ी की मदद से मजदूरों को बिजली के तार को अलग किया गया।
घायलों को ठेकेदार की गाड़ी से पखांजूर सिविल अस्पताल भर्ती किया गया। जहां पर पाडु उइके पिता केसरी उइके मरोड़ा निवासी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दिनेश आँचला और राजेश दुग्गा का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।