J&K के हितों की बात करना छोड़े कांग्रेस..कभी आशू पोछने नही गई कांग्रेस..कश्मीर भारत नंदनवन की तरह..सांसद!..

कवर्धा..देश के जम्मू -कश्मीर से केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 और अनुच्छेद 35 (ए) को हटाने के फैसले के बाद अब देशभर में केंद्र की मोदी सरकार की चर्चाएं हो रही है..यही नही लोकसभा और राज्य सभा मे भी इस मुद्दे पर विभिन्न राजनैतिक दलों के सांसदों के बीच तर्क वितर्क भी हुए..तो वही कुछ सांसदों ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है..वही आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद सन्तोष पांडे अपने एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुँचे जहाँ उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की..इस दौरान उन्होंने जम्मू -कश्मीर से धारा 370 व अनुच्छेद 35(ए) हटाये जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा..राजनांदगांव सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अवैधानिक तरीके से जम्मू -कश्मीर में कुछ लोगो को लाभ पहुचाने धारा 370 व अनुच्छेद 35(ए) लागू कर दिया था..

बता दे कि सांसद सन्तोष पांडे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ..कांग्रेस ने देश मे लम्बे समय तक राज किया मगर जम्मू -कश्मीर के निवासियों का आशू पोछने तक नही गई ..यही नही कांग्रेस तो कश्मीर वासियो का दुःख दर्द तक नही समझ सकी..और अब जम्मू- कश्मीर के हितों की बात कर रही है.. सांसद ने आगे कहा कि जम्मू -कश्मीर भारत नन्दनवन की तरह है..लेकिन कांग्रेस है कि जम्मू-कश्मीर मसले पर अब भी कन्फ्यूज है..और कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान देकर अपनी फजीहत करा रहे है..

इसके अलावा राजनांदगांव सांसद सन्तोष पांडेय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि..कांग्रेस ने ही जम्मू -कश्मीर में धारा 370 व अनुच्छेद 35(ए) को बगैर सदन में लाये कांग्रेस ने लागू कर दिया था…