जशपुर. गर्मी के दिनों में जहां एक तरफ पानी की कमी से लोग बूंद बूंद को तरस रहे हैं। वही दूसरी तरफ लोग मोबाइल निकालने के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं। कांकेर में मोबाइल के नाम पर जलाशय खाली कराने का मामला खत्म नही हुआ कि, जशपुर से वैसा मामला फिर सामने आया हैं। मछली मारने के लिए शरारती तत्वों ने लाखों लीटर पानी बहाया हैं। स्टॉप डेम का गेट मछली मारने के लिए खोला था।
बादलखोल वन अभ्यारण्य के अंदर डेम बनाया गया था। गेट खुलने के बाद डेम पूरी तरीके से सूखा दिखा। डेम के सूखने से जंगली जानवरों को पेयजल की परेशानी हो रही हैं। बता दें कि, अभ्यारण्य के अंदर जंगली जानवरो के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए स्टॉप डेम बनाया गया था। बादलखोल वन अभ्यारण्य के गायलूँगा गांव का मामला हैं। देखिए VIDEO-
मिली जानकारी के मुताबिक, इस डेम में लगभग 6 फीट तक पानी था और पानी डेम से ओवरफ्लो हो रहा था।300 मीटर तक लंबाई में डेम में पानी लबालब था। अभ्यारण्य में रहने वाले जंगली जानवरों के साथ आसपास के गाँवो के मवेशी भी यहाँ गर्मी के दिनों में पानी पीने आते थे। लेकिन, अब डेम से पूरा पानी बहा दिया गया हैं। जिससे जंगली जानवरों के पानी की तलाश में गाँवो में घुसने की आशंका बढ़ गई हैं।
ग्रामीणों ने दोषियो पर कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं बादलखोल वन अभ्यारण्य का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभ्यारण्य कार्यालय में मौजूद नहीं था। देखिए VIDEO –
इन्हें भी पढ़िए –