सूचना, बहुत बड़ी ताकत: मुख्य सूचना आयुक्त
कार्यशाला में स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी हुए शामिल
जशपुरनगर 3 फरवरी 2014
प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज ने सोमवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी के सभागार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रो एवं बाला साहब देशपाण्डे नवीन महाविद्यालय कुनकुरी के छात्र, छात्राओं को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सूचना, बहुत बड़ी ताकत है। जिस व्यक्ति के पास जितनी अधिक सूचना होगी वह व्यक्ति अपने जीवन में उतना ही सफल होगा।
कार्यशाला में प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज ने विद्यार्थियों से कहा कि सूचना एक सामान्य व्यक्ति के लिये भी महत्वपूर्ण होता है। सूचना का मनुष्य के साथ सीधा संबंध है, क्योंकि मनुष्य ही सूचना का विकास करता है एवं उसका लाभ भी स्वयं लेता है। मुख्य सूचना आयुक्त ने विद्यार्थियों से कहा सूचना को विस्तृत रूप से परिभाषित किया गया है। सूचना एक प्रकार की सामग्री है। उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के प्रावधानो के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में जनसूचना अधिकारी एवं सहायक जनसूचना अधिकारी होता है। मुख्य सूचना आयुक्त ने कहा कि प्रथम अपिलीय अधिकारी यदि अपने जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये आनंदित रहना जरूरी है। जब विद्यार्थी आनंदित रहता है तो उसे कठीन से कठीन विषय भी सरल लगता है, उसे विषय की बारिकीयां आसानी से समझ में आता है वहीं कोई विद्यार्थी यदि किसी प्रकार के तनाव में है तो उसका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी हैं हमारे सोंच का परिणाम होता है, इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी सोच के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ते जाना चाहिये। प्रदेश के मुख्यसूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज ने अंत में कहा कि लोकतंत्र में शिक्षित एवं जागरूक लोगो की आवश्यकता है, सभी क्षेत्रो में सहभागी बनने के लिये सभी को शिक्षित एवं जागरूक होना चाहिये।
कार्यशाला में तहसीलदार कुनकरी श्री डाहिरे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी के प्राचार्य श्री हनक साय पैंकरा, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम.जी. एम. खाखा, स्कूल के शिक्षक , महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।