महिला स्व-सहायता समूहों से अभिरूचि प्रस्ताव आमंत्रित

महिला स्व-सहायता समूहों से अभिरूचि प्रस्ताव आमंत्रित
जशपुरनगर 3 फरवरी 2014

जिले के पर्यवेक्षक सेक्टरो के आँगनबाड़ी व मिनी आँगनबाड़ी केन्द्रो में पूरक पोषण आहार (रेड टू ईट फुड आदि ) निर्धारित रेसिपि, दर व समय सीमा पर आपूर्ति करने हेतु सक्रिय व स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहो से अभिरूचि का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इच्छुक स्व-सहायता समूह  15 फरवरी 2014 के  संध्या 5 बजे तक अपना प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में संगम चैंक जशपुरनगर स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिले के आईसीडीएस कुनकुरी के हर्राडाँड़, ढोढ़ीडाँड़, कुंजारा, पकरीकछार, जोकबहला, केराडीह के केराडीह, बासनतला, रायकेरा, जोकारी, नारायणपुर, दुलदुला के खटंगा, कस्तुरा, कोरना, लुड़ेग के डुमरबहार, बागबहार के रोकबहार, लोदाम के लोखंडी, बगीचा के बिमड़ा, रेंगले, घुघरी, कलिया, सरईपानी एवं सन्ना के कवई, छिछली, चम्पा तथा  फरसाबहार के बारो, मेंडरबहार, गंझियाडीह, भेंलवा, तपकरा के  साजबहार, सिंगीबहार, मनोरा के पोड़ीपटकोना, सोनक्यारी, पटिया एवं आस्ता के अजधा सेक्टर हेतु अभिरूचि का प्रस्ताव मंगाया गया है। ऐसे समूह प्रस्ताव दे सकेगें जिनका गठन कम से कम एक वर्ष पूर्व हुआ हो, अभिलेख व बैंक खाता संधारित हो, समूह में कम से कम 10 सक्रिय सदस्य हों, समूह में सभी सदस्य अशासकीय तथा महिला सदस्य हों। अभिरूचि के प्रस्ताव में आवेदन पत्र के साथ समूह का पारित प्रस्ताव, सदस्य सूची, पासबुक की छायाप्रति, समूह गठन प्रस्ताव की छायाप्रति, संसाधन सूची तथा वर्तमान गतिविधियो की पूरी जानकारी सहित लिये गये ऋण व अनुदान का विवरण देना होगा।  सेक्टर अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो के स्व-सहायता समूह को ही प्राथमिकता दी जावेगी। समूह का चयन प्राप्त प्रस्ताव के स्क्रीनिंग पश्चात किया जावेगा।