जशपुर नगर से तरुण प्रकाश की रिपोर्ट..
जिला स्तरीय शिकक्षाकर्मी संघ ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जिसमे कई दिनों से चली आ रही 14 सूत्रीय लंबित मांग को पूरा करने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री,सचिव समेत अनय मंत्रियो के नाम ज्ञापन दिया है जीमे लम्बे समय से चली आ रही माँग को रखा गाय है इस अवसर पर सिक्छा कर्मी संघ के कई पदाधि करी मौजूद थे विनय सिंह संतोष पण्डे,अर्जुन रतनाकर सतनारायण ,भवानी यादव,समते सरवर हुसेन मौजूद थे सरवर हुसेन ने बतायक कि हमने अपनी लम्बे समय से चली आ रही मांगो को लेकर आज हैम मुख्य मंत्री ,और राज्य पाल के नाम गयाप सोपा है सर्वर हुसेन ने बताया कि हमारी मांग है की संवर्ग के लगभग 02 लाख कर्मचारी विगत 01 वर्ष से बिना कोई आंदोलन किए अनवरत अपना कर्तव्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभा रहे है। षिक्षक (पंचा./न.नि.) संघर्ष समिति पूरी जिम्मेदारी के साथ संवर्ग की समस्याओं तथा मांगों को समय-समय पर उचित मंचों पर प्रस्तुत कर निराकरण के लिए सतत प्रयत्नषील रहा है, किन्तु समस्याओं तथा मांगो के निराकरण के स्थान पर इस 01 वर्ष में उनकी समस्याएँ और भी बढ़ गई है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके कारण संवर्ग के 02 लाख कर्मचारियों में निराषा बढ़ी है तथा उनके मनोबल एवं आत्मविष्वास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
सरवर हुसेन ने बताया कि हमारी प्रमुख माँगें है
एस्मा प्रकरण की समाप्ति 01 से 09 नवम्बर 2011 के बीच षिक्षक (पंचा./न.नि.) फेडरेषन के तत्वावधान में आंदोलन के दौरान संवर्ग के कर्मचारियों पर पूरे राज्य मे एस्मा के तहत अनेक प्रकरण दर्ज किए गए थे। आंदोलन की समाप्ति के समय पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान तात्कालीन षिक्षामंत्री ने समस्त प्रकरण समाप्त करने का वादा किया था, तथा इसकी सार्वजनिक घोषणा भी मीडिया में की थी। किन्तु 02 वर्ष बाद भी प्रकरण शून्य नहीं किए गए है, तथा षिक्षकों पर पुलिसिया कार्यवाही करके उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उदा. 30.12.2013 को पुरानी बस्ती रायपुर थाना द्वारा (अपराध क्रं. 377/11 धारा 7 (1) एस्मा प्रकरण) के तहत 18 महिलाओं सहित 96 षिक्षकों को अदालत में प्रस्तुत किया गया। इसी तरह रायगढ़, जषपुर, बिलासपुर, बीजापुर आदि जिलों में भी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तरह अन्य लंबित मागो को लेकर ज्ञापन दिया गया है
अन्य प्रकरणों की वापसी. मंहगाई भत्ता. पुनरीक्षित वेतनमान पर भत्ते तथा संस्था प्रमुख पदों पर पदोन्नति. सेवा अवधि की गणना. वेतनमान पुनरीक्षण. समयमान एवं क्रमोन्नत वेतनमान संबंधी. स्थानांतरण नीति. अंषदायी पेंषन. वेतन भुगतान. पदोन्नति संबंधी. प्रषिक्षण सुविधाओं का विस्तार. अतिरिक्त वेतनवृद्धि. पृथक सेल का गठन. जेसी मागो को रखा है सरवर हुसेन ने उम्मीद जताई है कि शासन हमरी मांगो को गंभीरता से लेते हुवे हमारी मागो को पूरा करेगी