जिला अधिवक्ता संघ के आतिथ्य में नववर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन…

जांजगीर-चांपा। 8 जनवरी को जिला अधिवक्ता संघ जांजगीर के तत्वाधान में जिला न्यायालय प्रांगण के उधान परिसर में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान् सुरेश कुमार सोनी के प्रमुख आतिथ्य तथा श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा की अध्यक्षता में तथा जिला न्यायालय में पदस्थ सम्मानीय न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण की गरिमामय उपस्थिति में नव वर्ष मिलन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय केशरवानी, सचिव योगेश गोपाल एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यगण के द्वारा उपस्थित अतिथिगण का पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी स्वागत किया गया। उद्बोधन की कड़ी में स्वागत उद्बोधन देते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अजय केशरवानी ने जिला बार की परम्परा के संबंध में तथा आपसी तालमेल, समन्वय, सहयोग की सहभागिता तथा मिलन कार्यकम की सार्थकता विषयों पर प्रकाश डालते हुए अपना स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।

उद्बोधन की कड़ी में वरिष्ठ अधिवक्ता एन०पी०कश्यप, श्री कमलेश सिंह, रमेश पैगवार, वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष उषा शांडिल्य ने संबोधित करते हुए नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामना संदेश प्रेषित की। अधिवक्ता सनत पटेल ने अपनी स्वरचित काव्य से उपस्थित लोगों का मन मोहित किया। उद्बोधन की कड़ी में उपस्थित न्यायाधीशगण अनिल बारा प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, विवेक तिवारी कुटुम्ब न्यायालय, सर्व विजय अग्रवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रशांत कुण्डु अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग, तथा प्रियंका अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी अपना प्रभावपूर्ण उद्बोधन दिया। सभी सम्माननीय न्यायाधीशगण ने जिला अधिवक्ता संघ जांजगीर के इस प्रकार के किए गए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अधिवक्ता संघ के प्रयासों की सराहना की।

अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी नववर्ष की शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए संघ के आयोजन में अपनी सहभागिता हेतु कृतज्ञता प्रकट की। उद्बोधन की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जिला अधिवक्ता संघ की प्रयासों की सराहना की तथा न्यायिक कार्यों में न्यायाधीशगण व अधिवक्ता महोदय के तनाव से मुक्त होने इस प्रकार के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाली एवं आपसी समन्वय व तनाव रहित जीवन हेतु आज के समय में सफल मित्रों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला।

उद्योधन उपरांत हाल ही में अधिवक्ता संघ के निर्वाचन में सफलतापूर्वक तथा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने पर मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश राठौर एवं उनकी टीम ललितसिंह व ईश्वर तिवारी का मुख्य अतिथि एवं संघ के पदाधिकारीगण के द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अधिवक्ता संघ द्वारा भी मुख्य अतिथि सम्माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी व अध्यक्ष विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा का शाल एवं श्रीफल अर्पित कर सम्मानित किया गया। कार्यकम के अंत में आभार ज्ञापन संघ के सचिव योंगेश गोपाल द्वारा किया गया। कार्यकम का सफल संचालन अधिवक्ता कमलेशकुमार मिश्रा द्वारा किया गया।

नववर्ष मिलन समारोह के गरिमामय कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष विनीत राठौर, सहसचिव इंद्रजीत राठौर, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राठौर, ग्रंथालय सचिव शिवनारायण यादव, सांस्कृतिक एवं कीड़ा सचिव अनिलकुमार राठौर व कार्यकारिणी के सदस्यगण उमेश कुमार राठौर जूनि०, चेतनप्रसाद कोशले कमल कुमार साण्डे, लक्ष्मीप्रसाद प्रधान, योगेन्द्र मारवर, मंजू रात्रे, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण महेश केशरवानी, सविता केशरवानी, रामनरेश उपाध्याय, शिव बिहारी शर्मा, राधावल्ल्भ पांडेय, दुष्यंत सिंह, अनिल शराफ, छत्तराम यादव, उपस्थित रहे।