अम्बिकापुर। सिटी कोतवाली व विशेष पुलिस टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने प्रतिबंधित कफ़ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह है की आरोपी जिस वाहन में बैठकर नशीली दवाइयों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे उसमें प्रेस लिखा हुआ था।
दरअसल बीती रात कोतवाली व स्पेशल टीम शहर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में घूम रहे लोगों की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आयान मार्ग पर घेराबंदी एक आल्टो कार को रुकवाया गया। और उक्त कार में सवार इमलीपारा निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद गुरफान सिद्दकी व मुलजिमपारा सीतापुर निवासी नसीम खान के कब्जे से 116 नग कफ़ सिरप बरामद किया गया।
अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इनमें से एक आरोपी आदतन नशीली दवाई का कारोबार करता था। जिसे खिलाफ़ पूर्व में कई बार चालान किया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक भारद्वाज सिह, स०उ०नि सरफराज फिरदौसी, संजय गुप्ता, प्र०आर० धीरज गुप्ता, अनिल सिंह, आर० अभय चौबे, सतेन्द्र दुबे, जितेन्द्र मिश्रा, इंतियाज खान, विमल सिंह सकिय रहे।