अम्बिकापुर। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज़ अम्बिकापुर में भी शुरू हो गया है.. अब सरगुज़ा संभाग के कैंसर रोगियों को रायपुर, बिलासपुर और दूर शहरों में इलाज़ के लिए नहीं जाना पड़ेगा..
इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ अमीन फिरदौसी ने बताया की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर अम्बिकापुर शहर के नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दीर्घायु वार्ड का शुभारंभ किया गया है.. जहां दो बेड लगाए गए हैं.. अब यहां कैंसर रोगियों का इलाज़ किया जाएगा।
उन्होंने बताया की इसके लिए जो कर्मचारी है, स्टॉफ नर्स, डॉक्टर है उन्हें प्रशिक्षण के लिए उज्जैन भेजा गया था। वहां से डेढ़ महीने की ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं। अब वार्ड पूरी तरह से तैयार है.. दवाइयां भी उपलब्ध हो गई है। जैसे ही पेशेंट मिलेंगे, इलाज शुरू कर दिया जाएगा।