अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के मंशानुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड वाली कोविड 19 हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह एवं ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बेहरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कोविड-19 हॉस्पिटल का उदघाटन किया।
10 बेड वाले इस कोविड-19 हॉस्पिटल में 8 ऑक्सीजन बेड एवं दो नॉन ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार हेतु खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने मल्टिपारा मॉनिटर, इंफ्यूजीवन पंप, ईसीजी मशीन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, डिजिटल एचबी मशीन, थर्मल स्कैनर, प्लस ऑक्सिमिटर,डिजिटल थर्मामीटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराये है।
इस संबंध में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा ने बताया कि फिलहाल खाद्यमंत्री के सौजन्य से कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार हेतु सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है।इसके अलावा अन्य जो भी कमियां है उसके लिए खाद्यमंत्री ने सूचित करने को कहा है ताकि वो कमियां भी तत्काल पूरा किया जा सके। इस बहुप्रतीक्षित कोविड 19 हॉस्पिटल के शुभारंभ होने से अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों का आसानी से उपचार हो सकेगा लोग निश्चिंत होकर अपना इलाज करा सकेंगे।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, एल्डरमैन रामप्रताप गोयल, बीएमओ डॉ अमोष किंडो, डॉ नीरज कुशवाहा, डॉ पीयूष अग्रवाल सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।